37.9 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

फुआद शुक्र की हत्या से बौखलाया हिजबुल्लाह, इजरायल पर की रॉकेट की बौछार

डेस्क। ईरान (Iran) के समर्थन वाले और लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने अपने कमांडर की मौत के बाद बदले की कार्रवाई में इजरायल पर बड़ा हमला कर दिया है। उसने इजरायल (Israel) पर एक के बाद एक 70 रॉकेट दाग दिए हैं। ये हमला इजरायल (Israel) के पश्चिमी गैलिली में हुआ।

यह भी पढ़ें-इजरायल ने लिया बदला, हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या

हमले को लेकर हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने आधिकारिक बयान भी दिया है। हिजबुल्लाह ने कहा कि “चामा को निशाना बनाकर किए गए हमले और कई नागरिकों की शहादत के जवाब में, इजरायल (Israel) के सैन्य ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया है। दरअसल बीते मंगलवार को इजरायली हवाई हमले में फुआद शुक्र की मौत हो गई थी। फुआद की मौत के बाद हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने इजरायल पर यह पहला हमला किया है। वहीं हिजबुल्लाह (Hezbollah) नेता हसन नसरल्लाह ने कहा है कि शुक्रवार को भी हमला जारी रहेगा।

ये हमला मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिएह पर इजराइली (Israel) हमले के बाद हिजबुल्लाह (Hezbollah) और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है, जिसमें हिजबुल्लाह (Hezbollah) के शीर्ष सैन्य कमांडर फौद शोकोर की मौत हो गई थी। हिजबुल्लाह (Hezbollah) नेता हसन नसरल्लाह ने उचित समय और स्थान पर इजरायली (Israel) हमले का जवाब देने की धमकी दी थी।

उधर इजरायली सेना (Israeli army) ने गाजा शहर में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर बमबारी की है, जिसमें कितने लोग मारे गए हैं, उसका खुलासा नहीं हुआ है। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के सूत्रों ने बताया कि अपार्टमेंट (apartment) के मलबे से कई शवों को निकाला गया है, जो अबू हाशेम परिवार का था और गाजा (Gaza) शहर के अल-जला स्ट्रीट पर स्थित था।

Tag: #nextindiatimes #Hezbollah #Israel #Gaza

RELATED ARTICLE

close button