14 C
Lucknow
Monday, November 25, 2024

हिजबुल्लाह ने मोसाद के हेडक्वार्टर पर दागी मिसाइलें, दहल गया इजरायल

Print Friendly, PDF & Email

बेरूत। इजरायल (Israel) ने बुधवार को लेबनान पर कई हवाई हमले किए, जिसके बाद हिजबुल्ला के आतंकवादियों ने भी इजरायल (Israel) की मोसाद (Mossad) जासूसी एजेंसी के मुख्यालय को निशाना बनाया। हिजबुल्ला (Hezbollah) ने उत्तरी इजरायल में रॉकेट (rocket) दागे। दोनों दुश्मनों के बीच यह अब तक की सबसे बड़ी जंग बन गई है।

यह भी पढ़ें-​​​​​लेबनान में एक साथ 1600 जगहों पर इजराइल का हमला; 500 की मौत, 1645 घायल

रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने देश की राजधानी के पास मोसाद के मुख्यालय पर कादर-1 बैलिस्टिक मिसाइल दागे। इससे मोसाद (Mossad) के हेडक्वार्टर को नुकसान नहीं हुआ क्योंकि इजरायल (Israel) ने अपने डेविड स्लिंग नाम के एयर डिफेंस सिस्टम से मिसाइल को हवा में ही उड़ा दिया। यह एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे कम दूरी की मिसाइलों (missile) को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है।

IDF का कहना है कि जिस जगह से रॉकेट दागे गए थे, वहां उसने एयर स्ट्राइक की और लॉन्चर को तबाह कर दिया। यह पहली बार है जब हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने तेल अवीव में हमला किया है। IDF के प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को इजरायल ने 300 रॉकेट उत्तरी इजरायल (Israel) में दागे। इससे पहले 1600 टार्गेट पर इजरायल ने हमला किया था। दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी में मोसाद का नाम आता है। लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी धमाके के पीछे इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का ही नाम आ रहा है।

आपको बता दें मोसाद (Mossad) ने इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बम प्लांट किए थे और हिजबुल्लाह (Hezbollah) तक पहुंचाया था। बाद में जब यह फटा तो लेबनान में मरने से ज्यादा लोग घायल हो गए। उधर हिजबुल्ला (Hezbollah) ने मंगलवार को अपने दो प्रमुख कमांडर की मौत के लिए मोसाद को दोषी ठहराया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को ईसाई बहुल केसरवान क्षेत्र में इजरायली (Israel) हमले में तीन लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Hezbollah #Mossad

RELATED ARTICLE

close button