24 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

यहां दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर है पाबंदी, जानें आखिर ऐसा क्यों?

इंडोनेशिया। दुनिया भर में शादी-ब्याह (marriage) से संबंधित अलग-अलग रिवाज है। कहीं दूल्हा घोड़ी पर जाता है तो कहीं दूल्हे को कंधे पर ले जाया जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही रिवाज के बारे में बताने जा रहे है जहां दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) के टॉयलेट (toilet) जाने पर पाबंदी है। जी हां सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह हकीत है।

यह भी पढ़ें-द्वारिका के समुद्र में डूबने के बाद इस यदुवंशी ने दोबारा बसाया था ब्रजमंडल

यूं तो टॉयलेट (toilet) जाना सभी लोगों की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में ऐसा देश है, जहां पर यह रस्म है कि वहां दूल्हा-दुल्हन टॉयलेट नहीं जा सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया (Indonesia) की जहां पर दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) के टॉयलेट जाने पर पाबंदी है। इंडोनेशिया में एक रस्म है और इस रस्म के तहत टॉयलेट में जाने की अनोखी रस्म अदा की जाती है। इस रस्म का चलन टीडोंग समुदाय में है, इस बिरादरी के लोग इस नियम को बहुत महत्वपूर्ण समझते हैं, इसलिए इसे पूरी संजीदगी के साथ निभाते हैं।

टीडोंग रिवाज के मुताबिक दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) शादी के बाद 3 दिन तक टॉयलेट (toilet) नहीं जा सकते हैं, ऐसा करना अपशगुन समझा जाता है। स्थानीय समुदायों के अनुसार शादी एक पवित्र समारोह है और शौचालय जाने से उसकी पवित्रता भंग होती है। इससे नये वर-वधू अशुद्ध हो जाते हैं। इस समुदाय के अनुसार शादी के तुरंत बाद शौचालय का इस्तेमाल करने से नवविवाहित दंपत्ति का रिश्ता खतरे में पड़ सकता है। वहां मौजूद बुराईयां उनमें आ सकती है, जिससे उनके रिश्तों में तल्खी आ सकती है। कई बार तो संबंध टूटने की भी नौबात आ जाती है।

समुदाय का मानना है कि शादी (marriage) के बाद टॉयलेट (toilet) का इस्तेमाल करना दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) के लिए घातक हो सकता है। ये उनमें से किसी एक की जान भी खतरे में डाल सकता है। यही समुदाय के लोग इस रस्म कड़ाई से पालन कराने के लिए खाने में कटौती की जाती है। वर-वधू को टॉयलेट न जाना पड़े इसके लिए उन्हें तीन दिन तक कम खाना-पीना दिया जाता है। वे ध्यान रखते हैं कि इस रस्म के चलते दूल्हा-दुल्हन को कोई तकलीफ न हो, साथ ही वे शौचालय का इस्तेमाल न करें।

Tag: #nextindiatimes #Indonesia #marriage

RELATED ARTICLE

close button