28.6 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

यहां देखें दोस्तों को ‘अप्रैल फूल’ बनाने के धांसू तरीके, जानें कब से हुई शुरुआत

डेस्क। एक अप्रैल (1 April) का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और विशेषकर बच्चे इस दिन अपने सभी दोस्तों (friends) के साथ खूब चुहल व मजाक (pranks) करते हैं। हम सभी अपने अपने बचपन से सुनते आ रहे हैं कि 1 अप्रैल को फूल डे (April Fool Day 2025) मनाया जाता है। बरसों से हम इस दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मजाक करते आ रहे हैं या उन्हें मूर्ख बनाते हैं। इसके पीछे रोचक किस्सा है।

यह भी पढ़ें-तौलिए पर क्यों बनी होती है ये पट्टी, जानें क्या है इसका असली काम

इसके इतिहास का कैलेंडर से भी कनेक्शन है। इसकी एक कहानी 1582 से जुड़ी हुई है, जब पोप ग्रेगोरी XIII ने पुराना जूलियन कैलेंडर बदल कर नया ग्रेगोरियन कैलेंडर पेश किया। ध्यान रहे कि जूलियन कैलेंडर में नया साल 1 अप्रैल से शुरू होता था, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर में नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता था। कई लोग यह बदलाव फौरन नहीं अपना सके और वे पुराने कैलेंडर का ही पालन करते रहे। जो लोग 1 जनवरी को नया साल मनाते थे, उन्हें 1 अप्रैल को नया साल मनाने वाले लोग बेवकूफ समझते थे और उनका मजाक उड़ाते थे।

इसी वजह से 1 अप्रैल को “अप्रैल फूल” कह कर मजाक उड़ाना शुरू किया और एक अप्रैल को यह दिन मनाने की परिपाटी शुरू हो गई। अप्रैल फूल डे (April Fool Day) पर किए जाने वाला यह बहुत पुराना मजाक है। आइए आज हम आपको अप्रैल फूल डे के पर दोस्तों से किए जाने वाले कुछ मजेदार प्रैंक बताते हैं।

-April Fool Day पर आप अपने किसी करीबी को बताएं कि आपका रिश्तेदार आ रहा है, जिसे वो आसानी से मान लेते हैं और मूर्ख बन जाते हैं।

-आप अपने दोस्त के फोन को लेकर उससे कुछ टाइम के लिए होम पेज का स्क्रीनशॉट लेकर उनके होम पेज पर शो हो रहे सारे ऐप्स को हटा दें। अब उसी स्क्रीनशॉट को बैकग्राउंड में सेट कर दें। उसके बाद आपका दोस्त जैसे ही उस ऐप को ओपन करने की कोशिश करेगा, वह ओपन नहीं कर पाएगा। इस तरह आप आसानी से उसे मूर्ख बना सकते हैं।

-अप्रैल फूल डे (April Fool Day) पर आप अपने दोस्त को सोशल मीडिया पर मैसेज कर बताएं कि उन्हें फोन पर एक एप्लीकेशन भेजी है। ऐसा करने पर आपका दोस्त उस एप्लीकेशन को खोजने की पूरी कोशिश करेगा जो की है ही नहीं। ऐसे में वह परेशान हो जाएगा। इस तरह आप अपने दोस्तों को आसानी से अप्रैल फूल बना सकते हैं।

-आप अपने दोस्‍त या रिश्‍तेदार से आवाज बदलकर बात करें। इससे वो आसानी से मूर्ख बन जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #AprilFoolDay #prank

RELATED ARTICLE

close button