31.6 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

मुंबई से हैदराबाद जा रहा हेलीकॉप्टर पुणे में क्रैश, पायलट समेत 4 लोग घायल

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में भारी बारिश के बीच शनिवार को एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट (passengers) समेत चार लोग घायल हो गए। यह हेलीकॉप्टर (Helicopter) मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी चारों यात्री (passengers) सुरक्षित हैं लेकिन घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बड़ा विमान हादसा, टुकड़ों में बंटा एयरक्राफ्ट; दोनों पायलट घायल

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी एविएशन कंपनी का एक निजी हेलिकॉप्टर (Helicopter) मुंबई से हैदराबाद जाते समय पुणे (Pune) जिले के पौड गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर (Helicopter) में चार यात्री सवार थे। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख के अनुसार, पायलट (pilot) को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य यात्री स्थिर हैं।

अधिकारी फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं और जांच जारी है, आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। यह हादसा पुणे (Pune) के पौड़ गांव में हुआ है। फिलहाल हेलीकॉप्टर (Helicopter) किस वजह से क्रैश हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि शुरुआती जांच में तकनीकि खराबी (technical fault) की बात सामने आ रही है।

बारिश की वजह से पुणे (Pune) में मौसम भी ठीक नहीं है। अंदेशा है कि इस वजह से भी हेलीकॉप्टर (Helicopter) क्रैश हो सकता है। हेलीकॉप्टर (Helicopter) ग्लोबल कंपनी का बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौजूद है; जहां हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वहां पर मलबा फैला हुआ है। आपको बता दें कि हेलिकॉप्टर (Helicopter) का संचालन ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प द्वारा किया जा रहा था।

Tag: #nextindiatimes #Helicoptercrash #Pune

RELATED ARTICLE

close button