पेशावर। उत्तरी पाकिस्तान (Pakistan) में एक चार्टर हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आ रही है। हादसे (Helicopter Crash) में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। एजेंसी ने दो सूत्रों के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर (Helicopter) उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत की एक निजी कंपनी द्वारा किराए पर लिया गया था।
यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर
पाकिस्तान (Pakistan) में आज एक बड़ा हादसा हो गया। देश के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में आज, शनिवार, 28 सितंबर को एक चार्टर्ड हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। क्रैश (Helicopter Crash) होने के बाद हेलीकॉप्टर चकनाचूर हो गया। सूत्रों ने बताया कि विमान में रूसी पायलटों सहित करीब 14 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मारी पेट्रोलियम कंपनी के चार्टर्ड एमआई-8 हेलीकॉप्टर में उस समय खराबी आ गई; जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था। इसी वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। पिछले एक दशक में पाकिस्तान (Pakistan) के सशस्त्र बलों और नागरिक विमानन क्षेत्र को कई हवाई दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है।
2022 में खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया, जिसमें उसके दोनों पायलट मारे गए। इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) इंटरनेशनल एयरलाइंस का एयरबस जेट विमान 2020 में दक्षिणी शहर कराची के भीड़ भाड़ वाले आवासीय जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 99 लोगों में से अधिकांश की मौत हो गई।
Tag: #nextindiatimes #Pakistan #HelicopterCrash