37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार तड़के से हो रही भारी बारिश (rain) से शहर के निचले इलाकों जैसे सायन, माटुंगा, दादर, हिंदमाता और वडाला में जलभराव हो गया है। जिसकी वजह से सड़कों पर यातायात (traffic) प्रभावित हो गया है। इसी तरह रेलवे (railway) ट्रैक पर भी पानी भरने से मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन लोकल रेलवे की सेवा भी धीमी पड़ गई है।

यह भी पढ़ें-लोनावला में झरने के पानी में डूबे एक ही परिवार के 7 लोग, 4 की मौत

इस वजह से मुंबई (Mumbai) वासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आज तड़के से मुंबई के भायखला में 100.5 मिमी, महालक्ष्मी में 41 मिमी, माटुंगा में 99 मिमी, सायन में 00 मिमी, दहिसर में 57.5 मिमी, जुहू एयरपोर्ट में 18 मिमी, मुंबई (Mumbai) एयरपोर्ट में 71.5 मिमी, राममंदिर में 72.5 मिमी, टाटा पॉवर-चेंबूर में 58 मिमी और विक्रोली में 65.5 मिमी बारिश (rain) दर्ज की गई है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शनिवार को भी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पुणे शहर को ऑरेंज अलर्ट (orange alert) दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते यानी 17, 18 और 19 जुलाई को भी भारी बारिश (rain) की आशंका जताई है। इसलिए प्रशासन मुंबई (Mumbai) समेत राज्य के नागरिकों से सावधान और सतर्क रहने की अपील कर रहा है।

जानकारी के अनुसार एक दिन की राहत के बाद मुंबई (Mumbai) और उपनगरों में फिर से तेज बारिश (rain) का दौर देखा गया। सुबह से ही हो रही तेज बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है। कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। यहां तक अंधेरी सब-वे, मिलन सब-वे और मालाड सब-वे पानी में डूब गया है और इन सभी सब-वे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें मध्य रेलवे सेंट्रल रेलवे (Central Railway) का ट्रैफिक आधे घंटे देरी से चल रही हैं। वहीं वेस्टर्न और हार्बर ट्रेन सेवाएं 15 से 20 मिनट की देरी से चल रही हैं।

Tag: #nextindiatimes #Mumbai #rain

RELATED ARTICLE

close button