23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, ओले पड़ने से बढ़ी ठंड

दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार सुबह से ही बारिश (rain) हो रही है। बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है तो कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। तापमान में गिरावट आई है। बारिश की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का सक्रिय होना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-यूपी में पलटा मौसम, लखनऊ में सुबह-सुबह हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड

आईएमडी (IMD ) के मुताबिक शुक्रवार को दिनभर घने बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम 11 डिग्री तक रह सकता है। IMD के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को भी बारिश (rain) की संभावना है, इस संबंध में आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में दिन में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कई जगहों पर मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

IMD के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) जारी है और इस बीच एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ निचले स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में ट्रफ के रूप में आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते शुक्रवार और शनिवार को अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से भारी नमी आएगी। इसके चलते पंजाब, हरियाणा समेत 10 राज्यों में भारी बारिश (rain) और ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है। इससे ठंड और बढ़ेगी।

मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को तूफान के साथ भारी बारिश (rain) का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी करीब 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद यह 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया था। 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

Tag: #nextindiatimes #rain #DelhiNCR

RELATED ARTICLE

close button