नई दिल्ली। शेयर मार्केट (stock market) में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,062 अंक लुढ़कर 72,404 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 21,957 अंक पर पहुंच गया। बाजार (stock market) सिर्फ ऑटो शेयरों में तेजी रही।
यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में आई मजबूती, सेंसेक्स फिर से 75000 के पार
आज सेंसेक्स (Sensex) 33.10 अंक या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 73,499.49 अंक पर खुला है। वहीं निफ्टी 16.80 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 22,285.70 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसके बाद बाजार (stock market) में भारी गिरावट देखने को मिली। दोपहर 1.50 बजे निफ्टी 233.50अंक गिरकर 22,069.00 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स (Sensex) भी 712 अंक लुढ़क कर 72,753.88 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप (market cap) 400 करोड़ रुपए के पार था, जोकि गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 3,95,64,869.73 करोड़ रुपए पर आ चुका है। इसका मतलब है बीएसई के मार्केट कैप (market cap) को यानी निवेशकों को 5,04,539.89 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वहीं दो मई के बाद से निवेशकों को करीब 11 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
शेयर बाजार (stock market) में भारी गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। जानकारों की मानें तो मौजूदा समय में चल रहे लोकसभा चुनाव, एफआईआई की बिकवाली, अमेरिकी डॉलर में उछाल, अमेरिकी फेड के रुख वजह से ट्रेजरी यील्ड में इजाफा, चौथी तिमाही के खराब परिणाम और भारत VIX इंडेक्स में इजाफा प्रमुख कारण माने जा रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #stockmarket #sensex