12.6 C
Lucknow
Wednesday, December 18, 2024

यूपी में जानलेवा होती जा रही गर्मी, अब तक 33 की मौत; अलर्ट जारी

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्से लू (heat wave) और गर्मी की चपेट में रहे। शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में गर्मी (heat) से 31 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तक ऐसे ही हालत रहेंगे। रविवार को भी पारा (temperature) बढ़ने की अनुमान जताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-यूपी में अभी भीषण गर्मी से राहत नहीं, बंगाल और बिहार के बीच ठिठका मानसून

यूपी (Uttar Pradesh) की बात करें तो आसमान से आग बरसाती धूप और चढ़ते पारे के साथ लू (heat wave) से फिलहाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को राहत मिलती नहीं दिख रही है। जानलेवा गर्मी जनजीवन के लिए लगातार काल बनी हुई है। शनिवार को भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गर्मी ने 33 जानें ले लीं। प्रयागराज में लू (heat wave) से एक, बुंदेलखंड में हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा और कानपुर (Kanpur) देहात में एक-एक, कानपुर शहर और वाराणसी में 8, जबकि महोबा में दो लोगों की लू (heat wave) की चपेट में आने से मौत हो गई।

आपको बता दें शनिवार को कानपुर देश में सबसे गर्म रहा। कानपुर (Kanpur) में दिन का तापमान (temperature) 46.3 डिग्री रहा। 35.2 डिग्री सेल्सियस (temperature) के साथ यहां की रात भी देश में सबसे गर्म रही। वहीं वाराणसी में भी आठ और मिर्जापुर में तीन लोगों की मौत हो गई। कुशीनगर और महाराजगंज में भी गर्मी (heat wave) से एक-एक मौत होने की खबर मिल रही है। कुल मिलाकर यूपी (Uttar Pradesh) भर में लू ने 33 लोगों की जानें ले ली है।

प्रदेश (Uttar Pradesh) के ज्यादातर जिलों में रात का पारा सामान्य से पांच से छह डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग Meteorological Department) केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 18 जून की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। 17 जून के बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से आने वाली नम पुरवा हवा के प्रभाव से बादल छाने के आसार हैं। साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में मौसम (heat wave) में कुछ सुधार से राहत मिल सकती है।

Tag: #nextindiatimes #heatwave #uttarpradesh

RELATED ARTICLE

close button