35.5 C
Lucknow
Monday, May 19, 2025

केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, CBI ने मांगा वक्त

नई दिल्ली। शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई 5 सितंबर तक टल गई है।

केजरीवाल की जमानत याचिका और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली सीएम को जमानत देने से इनकार कर दिया था। 14 अगस्त को कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वह अपना जवाब दें। आज एजेंसी अदालत में अपना जवाब दाखिल करेगी।

12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी और उनकी गिरफ्तारी की आवश्यकता के पहलू पर तीन सवालों पर गहन विचार के लिए एक बड़ी पीठ को भेज दिया था। लेकिन, सीबीआई मामले में आरोपी होने के कारण वह अब भी न्यायिक हिरासत में हैं।

Tag: #nextindiatimes #CBI #arvindkejriwal #supremecourt

RELATED ARTICLE

close button