एटा। एटा (Etah) के जिला कारागार (district jail) में तैनात एक दरोगा ने जेलर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जेलर (jailor) की अय्याशी के लिए विशेष समुदाय की लड़की ना भेजने पर हैड का शोषण करने का आरोप जेलर पर लगा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में जेल दरोगा (inspector) रो-रोकर सुसाइड करने की बात कर रहा है।
यह भी पढ़ें-एटा महोत्सव में मचा बवाल; सिंगर पर फेंकी बोतल, तोड़ डाली कुर्सियां
दरअसल दरोगा के चार वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। उसने जेलर (jailor) पर अय्याशी, उत्पीड़न करने और छुट्टी न देने के आरोप लगाए। परेशान होकर आत्महत्या करने की बात रुंधे गले से कही। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्ट्या आरोप अनर्गल बताए गए हैं।
राजीव कुमार नाम के दरोगा के ये वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें वह कह रहा है कि आमतौर पर लोग पुलिस वालों से डरते हैं लेकिन पुलिस वाले कितने दुखी रहते हैं, ये मैं आपको बता रहा हूं। एटा जेल पर जेलर (jailor) प्रदीप कश्यप हैं। उन्होंने सबकी जिंदगी खराब कर रखी है। शादी के नाम पर एक नर्स का उत्पीड़न किया। कासगंज की एक लड़की को शादी के लिए गुमराह कर रखा है।

यह भी आरोप लगाया कि पिछले सत्र में छह महीने छुट्टी नहीं दी। इस सत्र में पांच-छह महीने से छुट्टी नहीं दी है। आज ही का वाकया है, मैं ड्यूटी करके आ रहा था। बंदियों के सामने मेरी बेइज्जती की। मुस्लिम महिला को लाने की मांग करते हैं। जेल के कर्मचारी अरविंद कुमार और डिप्टी जेलर जहान सिंह ने जेलर को मेरे खिलाफ भड़का रखा है। मैं मरना नहीं चाहता था, लेकिन मजबूर हूं। छह-छह महीने बच्चों से रिश्तेदारों से नहीं मिल पाता हूं। मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है। दोस्तों मैं आपकी दुनिया से जा रहा हूं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीआईजी ने प्रारम्भिक जांच के आदेश दिए हैं। यूपी के एटा में जिला जेल में तैनात जेलर (jailor) प्रदीप कुमार कश्यप अपने अधीनस्थों का इतना शोषण करते है कि दरोगा जैसे अधिकारी रो-रो कर अपना दर्द सोशल मीडिया पर लोगों से साझा करने को मजबूर हैं।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #jailor #Etah