स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मैच का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने धमाकेदार शतक जड़ा।
यह भी पढ़ें-‘क्या मोंगरेल कुत्ते सिर्फ…’, सिराज से हुई बदतमीजी पर भड़के सुनील गावस्कर
हेड (Travis Head) 152 रन बनाकर आउट हुए जबकि स्टीव स्मिथ 101 रन की दमदार पारी खेली। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। हेड ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा जबकि स्मिथ (Steve Smith) ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
हेड (Travis Head) ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा तो वहीं स्मिथ केन विलियमसन को पीछे छोड़कर फैब फोर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। फैब फोर में रूट 36 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि स्मिथ 33 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि एक वक्त 75 रन पर तीन विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) संघर्ष कर रहा था। ऐसे ट्रेविस हेड ने स्मिथ (Steve Smith) के साथ मिलकर स्कोर 317 तक ले गए।

स्मिथ ने अपनी 101 रन की पारी में 12 चौके लगाए। स्मिथ (Steve Smith) को बुमराह ने आउट किया। ट्रैविस हेड (Travis Head) 152 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी भी हुई। टेस्ट मैचों में यह दूसरा मौका है जब दोनों ने भारत के खिलाफ 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है।
Tag: #nextindiatimes #Australia #TravisHead #INDvsAUS