लखनऊ। मौलाना साजिद रशीदी (Sajid Rashidi) इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक बहस के दौरान उन्होंने डिंपल यादव के पहनावे को लेकर कमेंट कर दिया। इस मामले में लखनऊ पुलिस थाने में समाजवादी पार्टी की ओर से शिकायत देकर मौलाना के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें-ये है लखनऊ की सबसे डरावनी जगह, सूरज ढ़लने के बाद कोई नहीं जाता यहां
बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी (Sajid Rashidi) धार्मिक रूप से प्रभावशाली, लेकिन विवादास्पद व्यक्ति हैं। उनके बयान अक्सर धार्मिक और राजनीतिक बहस को जन्म देते हैं। मौलाना साजिद रशीदी (Sajid Rashidi) भारत में मस्जिदों के इमामों के संगठन ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। वह अकसर अपने धार्मिक और सामाजिक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

मौलाना साजिद रशीदी (Sajid Rashidi) वही शख्स हैं, जिन्होंने फरवरी 2025 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को वोट दिया था। ऐसा करने के पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा था कि BJP को वोट देने का उनका मकसद मुस्लिम समुदाय में BJP को लेकर जो डर है, उसे खत्म करना है। मुस्लिम समुदाय की उस धारणा को तोड़ना है कि मुस्लिम BJP को वोट नहीं देते हैं।
इस बयान के बाद उन्हें धमकियां मिली थीं और कुछ लोगों ने उन पर BJP के हाथों बिकने का आरोप भी लगाया था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को राजनीतिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। मौलाना साजिद रशीदी ने वक्फ संशोधन कानून 2025 का समर्थन किया था और कानून को देशहित में बताया था।
Tag: #nextindiatimes #SajidRashidi #DimpleYadav