हरियाणा। यूपी और राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब हरियाणा में भी पेपर लीक (paper leak) का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां के नूंह में 10वीं की परीक्षा के दौरान एक निजी स्कूल पर छापा मारा गया। परीक्षा (examination) में स्कूल संचालक व शिक्षक खुलेआम नकल कराते पकड़े गये।
यह भी पढ़ें-हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, दो हफ्ते बाद मिली राहत
छापेमारी के बाद आरोपियों के खिलाफ 33 मामले दर्ज किए गए और 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। बता दें 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th board exam) में स्कूल के शिक्षक ही पेपर लीक (paper leak) कर रहे थे। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने परीक्षा केंद्रों (examination center) पर छापेमारी कर नकल का पर्दापाश किया। बता दें कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव गुरुवार को उड़नदस्ते के साथ नूंह जिले के परिक्षा केंद्रों (examination center) का औचक निरीक्षण करने पहंचे।
इस दौरान स्कूल में कई शिक्षक छात्रों को खुलेआम नकल कराते पकड़े गए। पुलिस (Police) को आरोपियों के मोबाइल फोन से लीक प्रश्न पत्र की तस्वीरें मिली हैं। पेपर लीक (paper leak) की घटना सामने आने के बाद परीक्षा सेंटर (examination center) ही रद्द कर दिया गया और सभी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा। इस मामले में 15 छात्रों को हिरासत में लिया गया।
छापेमारी के दौरान निक्की मॉडल पब्लिक स्कूल में काफी खामिया देखने को मिली, जिसके बाद परीक्षा केंद्र (examination center) को सील कर दिया गया। साथ ही अंग्रेजी का पेपर भी रद्द कर दिया गया है। पिनगवां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने स्कूल में चेकिंग के दौरान नकल (paper leak) करते पकड़े गए टीचर्स को हमें सौंप दिया है। पुलिस अब उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #paperleak #haryana #teachers