39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

हरियाणा: सैनी सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, खट्टर ने विधानसभा से भी दिया इस्तीफा

हरियाणा। हरियाणा (Haryana) में सियासी उथल-पुथल के बीच आखिरकर नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है। हरियाणा (Haryana) विधानसभा विश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया है। हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होने पर JJP के 5 विधायकों ने वॉकआउट कर गए।

यह भी पढ़ें-हरियाणा: नायब सैनी ने ली CM पद की शपथ, समारोह में पहुंचे JJP के 4 विधायक

विश्वास मत पेश करने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे निभा रहा हूं। बीजेपी (BJP) के काम को देखकर लोग कह रहे हैं एक बार फिर मोदी सरकार (Modi government)। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल में मनोहर लाल सरकार (Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा (Haryana) में बहुत अच्छा काम किया है। हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है।

विधानसभा में बिना वोटिंग के ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इससे पहले हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Singh Saini) ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसे निभा रहा हूं। इस दौरान उन्होंने मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े नौ साल में मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा (Haryana) में बहुत अच्छा काम किया है।

इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि मैं आज घोषणा करता हूं कि मैं करनाल विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं। अब आज से हमारे सीएम नायब सैनी (Naib Singh Saini) करनाल विधानसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे। हरियाणा (Haryana) विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी (JJP) और बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता था कि एक दिन उसका बेवफा दोस्त उसे बदल देगा। नाटक वही रहेगा, किरदार बदल जायेंगे, तुम सीएम बदलते रहो, एक दिन हम पूरी सरकार बदल देंगे।

Tag: #nextindiatimes #JJP #NaibSinghSaini #Haryana

RELATED ARTICLE

close button