30.5 C
Lucknow
Monday, April 14, 2025

हार्दिक पांड्या ने एक-दो नहीं; तीन बार की थी शादी, दिलचस्प है लवस्टोरी

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सोमवार को मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI vs RCB) के हाथों अपने घर में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक नाखुश दिखे। उन्होंने टीम की हार की वजह गिनाई, साथ ही तिलक वर्मा को पिछले मैच में रिटायर्ड आउट कराने के फैसले को लेकर भी बातचीत की। हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा कि बहुत से लोगों ने बहुत कुछ कहा, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि तिलक के अंगुली में चोट लगी थी। इस वजह से कोच महेला जयवर्धने ने यह फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें-IPL में क्या होता है डक, गोल्डन डक और डायमंड डक का मतलब?

आपको बता दें ​टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी शादी और तलाक को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। पंड्या ने एक ही लड़की से तीन-तीन बार शादी की थी। दरअसल कोविड के दौरान हार्दिक और नताशा ने शादी की थी, चूंकि लॉकडाउन के समय वह धूमधाम से शादी नहीं कर पाए थे। ऐसे में उन्होंने 14 फरवरी 2023 को फिर से शादी का करने का फैसला किया था। दूसरी शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे उनके रिश्तों में दरार आने लग गई।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नताशा की मुलाकात साल 2019 में हुई थी। दोनों एक पार्टी में मिले थे। साधारण सी हाई-हैलो वाली मुलाकात कब दोस्ती और प्यार में बदला दोनों को पता नहीं चला। जिस समय हार्दिक और नताशा के बीच बीच प्यार का परवान चढ़ रहा था उसकी दौरान इस भारतीय क्रिकेटर के करियर का ग्राफ भी तेजी से ऊपर जा रहा था। वहीं नताशा ग्लैमर की दुनिया में स्ट्रगल कर रही थी। इसी बीच नताशा और हार्दिक (Hardik Pandya) ने 2020 में लॉकडाउन के समय शादी करने का फैसला कर लिया।

शादी के दो महीने बाद ऐसे में नताशा ने बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के तीन साल बाद एक बार फिर से कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी। कपल के बीच सब कुछ सही चल रहा था,दोनों अक्सर अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते थे लेकिन साल 2024 में आईपीएल के दौरान से ही दोनों के बीच खटपट की खबर आने लगी थी,कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा लेकिन आखिरकार दोनों अलग हो गए।

Tag: #nextindiatimes #HardikPandya #IPL2025 #MIvsRCB

RELATED ARTICLE

close button