तेल अवीव। युद्ध विराम समझौते के तहत हमास (Hamas) ने शनिवार को 4 इजरायली (Israel) महिला सैनिकों को रिहा किया है। रेड क्रॉस (Red Cross) ने अंतरराष्ट्रीय समिति को इन महिला कैदियों को सौंपा। सैनिक वर्दी में पहुंची महिलाओं को देख उनके परिवार और दोस्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें-हमास ने छोड़े तीन बंधक, इजरायल ने भी 90 फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा
जानकारी के मुताबिक इन महिला सैनिकों को 200 फलस्तीनी कैदियों के बदले छोड़ा गया है। दर्जनों हमास (Hamas) के सशस्त्र लड़ाकों के बीच इन चारों बंधकों को गाजा में बनाए गए एक मंच पर लाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में फलस्तीनियों की भीड़ मौजूद रही। इजरायल (Israel) के महिला सैनिकों ने हाथ हिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। बाद में इन्हें आईसीआरसी वाहनों में बैठाया गया और इजरायली सेना की सुरक्षा में रवाना किया गया।
हमास (Hamas) ने जिन महिला सैनिकों को रिहा किया है, उनका नाम करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग है। ये सभी गाजा के किनारे एक निगरानी चौकी पर तैनात थीं। इसी दौरान हमास के लड़ाकों ने इनका अपहरण कर लिया था। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा सीमा के पास एक इजरायली सैन्य अड्डे पर अपने परिवार से मिलने के बाद रिहा किए गए बंधकों को मध्य इजरायल के एक अस्पताल ले जाया जाएगा।
हमास (Hamas) ने कहा कि अदला-बदली के तहत शनिवार को 200 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। इनमें दर्जनों लोगों की जान लेने वाले आतंकवादियों को भी छोड़ा जाएगा। समझौते के तहत इजरायल हर एक बंधक के बदले लगभग 30 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इससे पहले हमास तीन बंधकों को रिहा कर चुका है। वहीं इजरायल ने 90 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा था।
Tag: #nextindiatimes #Hamas #Israel