नई दिल्ली। इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार को इजरायली फौज द्वारा गिए गए हमले में हमास (Hamas) का आतंकी नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) मारा गया। इजरायली सेना ने इसकी पुष्टि की है। सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल (Israel) पर होने वाले हमास के हमले का मुख्य साजिशकर्ता था।
यह भी पढ़ें-जंग के बीच इजराइल के PM नेतन्याहू ने रतन टाटा को किया याद, लिखा खास मैसेज
इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे। इसके बाद ही इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी। इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, “हमास (Hamas) के आतंकी नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) ने साल 2023 में 7 अक्टूबर को इजरायल (Israel) के खिलाफ भीषण हमले की योजना बनाई थी।” नेतन्याहू ने इसे यहूदियों पर सबसे भीषण हमला बताया, जो होलोकॉस्ट (यहूदी नरसंहार) के बाद सबसे खतरनाक था।
इस हमले में आतंकियों (terrorists) ने 1200 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी, जिसमें बुजुर्ग, होलोकॉस्ट से बचे लोग और बच्चे शामिल थे। इसके अलावा महिलाओं के साथ क्रूरता की गई, पुरुषों के सिर काटे गए और बच्चों को बेरहमी से जिंदा जला दिया गया। इतना ही नहीं गाजा (Gaza) के अंधेरे स्थानों में 251 महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बंधक बनाया गया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज इस बुराई का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) नहीं रहा। उसे राफा में इजरायल (Israel) डिफेंस फोर्सेज के बहादुर सैनिकों ने मार गिराया। उन्होंने कहा कि यह गाजा (Gaza) में युद्ध का अंत नहीं है लेकिन यह अंत की शुरुआत जरूर है। नेतन्याहू ने आगे कहा कि यह युद्ध कल खत्म हो सकता है लेकिन यह तभी संभव होगा जब हमास (Hamas) अपने हथियार डाल देगा और हमारे बंधकों को वापस कर देगा।
Tag: #nextindiatimes #Hamas #Israel #YahyaSinwar