लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सुबह करीब 8 बजे मौसम (weather) ने करवट ली। लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में बारिश होने लगी। आज से शुरू होकर बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो प्रदेश में 13 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। इस दौरान झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें-लगातार बैठे रहने से हो सकता है सर्वाइकल पेन, ऐसे करें पहचान
वहीं 10 अप्रैल को प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान (weather) में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। उसके बाद अगले 3 दिनों तक इसमें 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है। अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

वहीं 11 और 12 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 13 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम (weather) साफ रहेगा लेकिन पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
Tag: #nextindiatimes #weather #uttarpradesh