34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

ज्ञानवापी मामला: 18 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगा ASI

Print Friendly, PDF & Email

वाराणसी। ज्ञानवापी (Gyanvapi) मस्जिद परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने सोमवार को दाखिल नहीं किया। रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का और समय देने के लिए जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। अदालत ने एएसआई (ASI)को 11 दिसंबर को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें-सांसदी छिनने के बाद महुआ मोइत्रा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

एएसआई (ASI) की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि एएसआई (ASI) के सुपरिटेंडिंग आर्कियोलाजिस्ट (Archaeologist) अविनाश मोहंती की अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने से तबीयत बिगड़ गई। जिसके कारण अदालत में उपस्थित होकर सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थ हैं। ऐसी परिस्थिति में सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कम से कम एक सप्ताह बाद की कोई तिथि तय करना न्याय संगत होगा। जिस पर जिला जज (District Judge) ने 18 दिसंबर की तारीख मुकर्रर कर दी है।

ज्ञानवापी पर आज सर्वे रिपोर्ट पेश करेगी ASI! विष्णु जैन सहित सभी पक्षों के  वकील रहेंगे मौजूद - Archaeological Survey of India can file the survey  report of Gyanvapi complex in court

बता दें वजूखाना जहां शिवलिंग मिला उस सील एरिया को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक विधि से जांच (ASI) सर्वे का प्रार्थना पत्र मंदिर पक्ष की ओर से बीते 16 मई को जिला जज की अदालत में दाखिल किया गया था। इसे स्वीकार करते हुए 21 जुलाई को जिला न्यायालय ने ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर (सुप्रीम कोर्ट द्वारा सील क्षेत्र को छोड़कर) का सर्वे करके का आदेश दिया था।

इसके खिलाफ प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद (मस्जिद पक्ष) 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट गया। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उसे हाईकोर्ट जाने का आदेश देते हुए 26 जुलाई तक सर्वे पर रोक लगा दी थी। 25 जुलाई को हाईकोर्ट (High Court) ने मामले की सुनवाई के लिए तीन अगस्त तक सर्वे पर रोक लगा दी।

Tag: #nextindiatimes #Gyanvapi #ASI #survey #report

RELATED ARTICLE