गुरुग्राम। गुरुग्राम के Ambience Mall को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ई-मेल (email) के जरिए भेजी गई है। इसमें मॉल प्रबंधन (mall management) को सूचित किया गया कि, बिल्डिंग में बम (bombs) प्लांट किए गए हैं और मॉल (Ambience Mall) के अंदर मौजूद हर व्यक्ति की जान से मारने की धमकी दी गई है। यह सूचना मिलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक, दो कर्मी बेहोश
ई-मेल (email) में लिखा गया है कि “आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा। आपकी सबकी मौत होनी है। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है।” मॉल प्रबंधन को ई-मेल मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम (Bomb Squad team) मौके पर पहुंची। पुलिस ने मॉल (Ambience Mall) की पूरी तरह से तलाशी ली। वहीं मॉल (Ambience Mall) में बम होने की खबर से मौके पर भगदड़ का माहौल हो गया।

आनन-फानन में मॉल (Ambience Mall) को खाली कराया गया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। बता दें, पुलिस और बम स्क्वॉड टीम (Bomb Squad team) ने मॉल के अंदर सघनता से जांच की और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां धमकी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही हैं, और मॉल (Ambience Mall) की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
इस घटना से Ambience Mall में शॉपिंग कर रहे ग्राहकों और स्टाफ के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। डीएलएफ फेज 3 थाना प्रभारी का कहना है कि मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच की गई है अभी तक ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस तरह के ईमेल (emails) देश भर के मॉल को भेजा गया है।
Tag: #nextindiatimes #AmbienceMall #Bomb