वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से एक्शन मोड में आ गए हैं। ट्रंप सरकार ने अब मेक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) का नाम बदल दिया है। आंतरिक विभाग ने कहा कि अब इसे आधिकारिक तौर पर अमेरिका की खाड़ी (Gulf of America) कहा जाएगा।
यह भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप का एक्शन शुरू, अमेरिका में 538 अवैध प्रवासी गिरफ्तार
ट्रंप (Donald Trump) का आदेश उनके उस चुनावी वादे को भी पूरा करता है, जो उन्होंने अपनी कई रैलियों में किया था। ट्रंप ने मेक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) ही नहीं अलास्का की चोटी डेनाली का भी नाम बदल दिया है। आदेश के अनुसार अब इसे माउंट मैकिन्ले कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद ही कार्यकारी कार्रवाइयों के एक हिस्से के रूप में नाम बदलने का आदेश दिया, जो उनके अभियान के दौरान किए वादे को पूरा करता है।

बता दें कि अलास्का की सबसे ऊंची पहाड़ी को पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकिन्ले के सम्मान में माउंट मैकिन्ले कहा जाता था, लेकिन राज्य के अनुरोध पर 1975 में इसका नाम बदलकर डेनाली कर दिया गया। इसका अर्थ कोयुकॉन स्वदेशी भाषा में ‘लंबा’ होता है।
विभाग ने कहा कि नाम बदलने का ये आदेश अमेरिका की असाधारण विरासत को संरक्षित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि अमेरिकियों की भावी पीढ़ियां अपने नायकों और ऐतिहासिक संपत्तियों की विरासत को हमेशा याद रखे। सोमवार को ही अपने शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप (Donald Trump) ने मैकिन्ले की खूब तारीफ की।
Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #GulfofAmerica