34 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

GST 2.0 लागू; आज से सस्ती हो गई ये चीजें, रेट न हो कम तो यहां करें शिकायत

डेस्क। इस साल फेस्टिव सीजन की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ हो रही है, क्योंकि जीएसटी रेट कट (New GST Rates) आज 22 सितंबर 2025 से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही आज से आम आदमी और मिडिल क्लास के लिए घरेलू सामान, कार, टीवी, बाइक, आदि सस्ते हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें-GST कटौती के बाद जानें कौन-सी मोटरसाइकिल हुई सस्ती और कौन-सी महंगी?

कई खाने-पीने की चीजों को 0% टैक्स स्लैब में डाल दिया गया है। इनमें रोटी, पराठा, पनीर, खाखरा आदि शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि हेल्थ और जीवन बीमा प्रीमियम को जीएसटी से छूट दी गई है। ​सस्ते होने वाले सामान की लिस्ट में पैक्ड ब्रेड, पेस्ट और साबुन, कुकिंग ऑयल, चाय, बिस्किट, कॉफी, मैगी, कोल्ड ड्रिंक्स और हर घर की गाड़ी हीरो स्प्लेंडर शामिल है। अलग-अलग ब्रांड की चाय अब 25 रुपये तक सस्ती हो गई है, वहीं कॉफी की कीमत में 45 रुपये की कमी आई है। अब स्टेशनरी सामानों पर ZERO टैक्स लगेगा।

देश की दो प्रमुख डेयरी फॉर्म अमूल और मदर डेयरी ने दूध, दही, पनीर समेत कई प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। इसके अलावा पराठा भी पहले के मुकाबले सस्ता हो गया है। ग्राहकों को अब होटल बुकिंग, ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं पर कम खर्च करना पड़ेगा। इसके अलावा, सिनेमा प्रेमियों के लिए भी टिकटों पर लगने वाला जीएसटी कम हो गया है।

अगर कोई दुकानदार या रेस्टोरेंट पुराने जीएसटी रेट लगाकर आपसे ज्यादा पैसे वसूलता है तो सबसे पहले आपको बिल संभालकर रखना चाहिए। इसके बाद आप नेशनल एंटी-प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी या कंज्यूमर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4000 पर कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा NCH की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन भी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #NEWGSTRATES #GSTReform

RELATED ARTICLE

close button