30.5 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 195 तो निफ्टी 25400 के पार

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (stock market) सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुले। बाजार (stock market) में चौतरफा तेजी देखी जा रही है। सुबह 9:24 पर सेंसेक्स (Sensex) 112 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,003 और निफ्टी (Nifty) 29 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,386 पर था।

यह भी पढ़ें-गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 700 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों (shares) वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 55.1 अंक चढ़कर 25,411.60 पर पहुंच गया। आगे चलकर एनएसई बेंचमार्क 89.2 अंक चढ़कर 25,445.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों (shares) में एनटीपीसी (NTPC), टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर 1 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं एचयूएल के शेयर 2% तक टूट गए।

क्षेत्रवार बात करें तो सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर (FMCG sector) के शेयरों में कमजोरी दिखी। इसमें 0.76% तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर निफ्टी मेटल पीएसयू बैंक शेयरों (shares) में खरीदारी के कारण 1% तक उछल गया। महाराष्ट्र में DISCOM की ओर से 6600 मेगावाट के हाइब्रिड सोलर और थर्मल पावर की आपूर्ति का ऑर्डर मिलने के बाद अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन के शेयरों में चार-चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

सेंसेक्स (Sensex) की 30 कंपनियों में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टूब्रो और बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रहीं। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पिछड़ गए। एशियाई बाजारों (stock market) में शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए।

Tag: #nextindiatimes #Sensex #stockmarket

RELATED ARTICLE

close button