एंटरटेनमेंट डेस्क। हॉलीवुड (Hollywood) के कई सेलिब्रिटीज भारत में भी खूब पॉपुलर हैं। ऐसी ही एक सेलिब्रिटी पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) भी हैं। वह लगभग हर फील्ड में हाथ आजमा चुकी हैं। मॉडल, एक्टर, सिंगर सभी कुछ रह चुकी हैं। साथ ही बतौर बिजनेस वूमेन भी काफी पाॅपुलर हैं। वह एक रईस अमेरिकी होटल चैन मालिक हिल्टन परिवार से संबंध रखती हैं और उनके नाम करोड़ों की संपत्ति (property) है।
यह भी पढ़ें-हॉलीवुड की इन वायलेंट फिल्मों को देख दहल जाएंगे आप, हिंदी में भी हैं उपलब्ध
पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) का जन्म 17 फरवरी, 1981 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पिता रिचर्ड हिल्टन बिजनेसमैन और मां केथी हिल्टन एक जानी-मानी सोशलाइट और चाइल्ड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। पेरिस चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। पेरिस का नाम विवादों में भी उछल चुका है। उनके दादा बारोन हिल्टन ने जीवन के आखिरी समय में अपनी प्रॉपर्टी (property) का 97 पर्सेंट चैरिटी में दे दिया था और 5 अरब की प्रॉपर्टी से पेरिस को बेदखल कर दिया था।
पेरिस (Paris Hilton) ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), जो आज अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, ने कभी अपनी मॉडलिंग एजेंसी के जरिए मौका दिया। कम ही समय में पेरिस मॉडलिंग की दुनिया में मशहूर हो गईं। इसके बाद 90 के दशक में पेरिस हिल्टन ने कई रियालिटी शो किए, जिसमें ‘द सिंपल लाइफ’, ‘पेरिस हिल्टन माय न्यू बॉयफ्रेंड’, ‘द वर्ल्ड अकॉर्डिंग टू पेरिस’ और ‘कुकिंग विद पेरिस’। इन सभी शो में उन्होंने अपनी जिंदगी दर्शकों को दिखाई।

पेरिस (Paris Hilton) ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया, अपने सिंगल एल्बम निकाले, बतौर डिस्क जॉकी भी काम किया। कुछ हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों में भी वह नजर आईं। सफल होने के बाद पेरिस हिल्टन ने साल 2004 में बिजनेस वूमेन के तौर पर काम करना शुरू किया। अपने नाम के ब्रांड, परफ्यूम लॉन्च किए। वह हॉलीवुड की सबसे अमीर सेलिब्रिटी में से एक बनी गईं। माना जाता है कि वह लभगग 2600 करोड़ रुपये की मालकिन हैं।
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #ParisHilton