सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भव्य तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली गई। यह यात्रा भाजपा नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव की अगुवाई में भाजपा कार्यालय से मोतीगंज चौराहे तक निकाली गई। इस दौरान डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में सरकारी राशन बेचते धरा गया कोटेदार, दुकान सीज
मोदी और योगी सरकार के आह्वान पर डुमरियागंज में हर हाथ में तिरंगा लेकर लोग उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शामिल हुए। यात्रा इतनी विशाल और उत्साहपूर्ण थी कि रास्ते में बड़ी संख्या में लोग घरों की छतों और सड़कों के किनारे खड़े होकर उसका स्वागत करते नजर आए। कई स्थानों पर लोगों ने तिरंगा यात्रा पर पुष्पवर्षा की।
इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा कहते हैं कि अगर हम अपने अतीत को याद नहीं करेंगे तो अपने भविष्य का निर्माण नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आजादी पाने के लिए देश ने बहुत परेशानियां झेली हैं, इसलिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।

इसी क्रम में भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि अगर हम बंटेंगे तो कमजोर होंगे, और अगर एक रहेंगे तो अखंड भारत का निर्माण होगा। करीब दो घंटे तीस मिनट चली इस तिरंगा यात्रा का समापन शाम 6:30 बजे मोतीगंज चौराहे पर राष्ट्रगान और “भारत माता की जय” के नारों के बीच हुआ। समापन के दौरान लोग भावुक हो उठे और देश की अखंडता, शांति के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #TirangaYatra #Siddharthanagar