39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

झांसी अग्निकांड पर सरकार का एक्शन; हटाए गए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, 3 सस्पेंड

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड (Jhansi Hospital Tragedy) में 10 बच्चों की मृत्यु के मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रिंसिपल (principal) को हटा दिया है। उन्हें लखनऊ (Lucknow) से अटैच किया गया है।

यह भी पढ़ें-झांसी अग्‍निकांड: CCTV ने उगले कई राज, ऐसे भड़की थी वॉर्ड में आग

इसके साथ ही कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आरोप पत्र एवं 3 अन्य को निलंबित किया गया है। प्रिंसिपल (principal) डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को अटैच किया गया है। वहीं चाइल्ड डिपार्टमेंट के HoD, जूनियर इंजिनियर, NICU की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बताया कि झांसी (Jhansi) मेडिकल कॉलेज में हुई ह्रदय विदायक घटना को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है।

पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में एक जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य (principal) डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है।

बता दें कि 15 नवम्बर को झांसी (Jhansi) स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लगने से दस बच्चों की मृत्यु हो गई थी। हादसे के तुरंत बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) घटनास्थल पर पहुंचे थे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी थी। साथ ही दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था। डिप्टी सीएम ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को महानिदेशक की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश दिए थे।

Tag: #nextindiatimes #Jhansi #principal

RELATED ARTICLE

close button