26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कोविड के नए वैरिएंट को लेकर सरकार सख्त, रैंडम सैंपल सर्वे का आदेश जारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। एक बार फिर भारत के कुछ राज्यों में कोविड-19 (Covid-19) का असर देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक KP 1 और KP 2 के तकरीबन सवा तीन सौ मामलों की जानकारी सामने आई है। इसके बाद सरकार (government) ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी जगह पर रेंडम सैंपल (random samples) लिए जाए।

यह भी पढ़ें-देश में एक दिन में सामने आए Covid-19 के 529 नए मामले, मचा हड़कंप

कोविड (Covid) के जिस नए स्वरूप के सिंगापुर (Singapore) समेत दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में मामले सामने आए हैं, उसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है। इसके आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में देश में मिले ऐसे मामलों के बाद कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश और आदेश जारी किए हैं।

फिलहाल अब देश के अलग-अलग राज्यों में एक सप्ताह तक रेंडम सैंपल (random samples) लेकर सर्वे किया जाएगा। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड का यह बदला स्वरूप, न तो खतरनाक है और ना ही चिंता की बात है। फिलहाल जून के दूसरे हफ्ते में रेंडम सैंपल (random samples) सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक़ अब तक देश में KP.2 के तकरीबन 290 मामलों की जानकारी मिली है। जिसमें महाराष्ट्र (Maharashtra) से 148 मामले शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 36, राजस्थान में 21, गुजरात में 23, उत्तराखंड में 16, गोवा में 12, ओडिशा में 17, उत्तर प्रदेश में 8 और कर्नाटक में 4 समेत हरियाणा में 3, मध्य प्रदेश और दिल्ली में एक एक मामला मिला है। देश के अलग-अलग राज्यों में नए वैरिएंट और सब वैरिएंट (sub-variant) के मामलों पर नजर रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेंडम सैंपल (random samples) सर्वे के निर्देश दिए हैं।

Tag: #nextindiatimes #survey #covid19 #randomsamples

RELATED ARTICLE

close button