टेक्नोलॉजी डेस्क। Google Pixel 10 सीरीज 20 अगस्त को Made by Google इवेंट में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च में अब लगभग एक हफ्ता बचा है और इस बीच कैलिफोर्निया बेस्ड टेक जायंट ने अपने आने वाले बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन, जिसे Pixel 10 Pro Fold के नाम से जाना जा रहा है, से पर्दा उठा दिया है।
यह भी पढ़ें-Garmin लाया दो धांसू स्मार्टवॉच, 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा ये सब…
वीडियो टीज़र में फोन के अंदर का डिस्प्ले या अनफोल्डेड डिस्प्ले और पीछे का कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। टीज़र में फोन का एक ग्रे दिखाई दे रहा है, जो कि पहले Pixel 10 की वीडियो में भी देखने को मिला था। इतना तो साफ पता चलता है कि Pixel 10 Pro Fold का डिज़ाइन काफी हद तक Pixel 9 Pro Fold जैसा ही रहने वाला है।

गूगल के नए फोल्ड फोन के बारे में आ रही ख़बरों में यही बात सुनने को मिली थी कि गूगल अपने अगले फोल्डेबल फोन के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं करेगी। एंटेना बैंड्स; जो Pixel 10 Pro Fold के ऊपर और नीचे हिस्से के चारों तरफ फैले हुए हैं। इसमें राउंड कॉर्नर्स नजर आते हैं। पावर और वॉल्यूम बटन फोन के राइट साइड में दिए गए हैं, जबकि लेफ्ट साइड पूरी तरह खाली है।
वॉलपेपर से ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि Pixel 10 Pro Fold का ये मूनस्टोन कलर ऑप्शन हो सकता है, जो टीजर वीडियो में दिखाया गया है। इसके अलावा कोई और डिटेल सामने नहीं आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 10 Pro Fold का 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भारत में 1,72,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
Tag: #nextindiatimes #Technology #GooglePixel10