नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। इस समय गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कुछ ज्यादा ही जरूरत पड़ती है। क्योंकि हर समय पीने के लिए भी पानी गरम ही चाहिए। ऐसे में एनर्जी की डिमांड (Energy Demand) बढ़ गई है। इसी सर्दी को देखते हुए सरकारी ऑयल पीएसयू ने एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) के दाम में थोड़ी राहत दी है।
यह भी पढ़ें-LPG उपभोक्ता जल्दी से कर लें ये काम, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन
हालांकि यह राहत सिर्फ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) यानी हलवाई वाले सिलेंडर पर ही मिली है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी एक जनवरी 2025 से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में कमी की गई है। यह कमी प्रति सिलेंडर 14.50 रुपये की हुई है। हालांकि घरों में उपयोग होने वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के प्राइस को जस का तस छोड़ दिया गया है।

19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) को कंपनी की भाषा में कामर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) तो आम बोलचाल की भाषा में हलवाई सिलेंडर कहते हैं। इसी 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की दिल्ली में अब कीमत अब घट कर 1814 रुपये हो गई है। पिछले दिसंबर महीने में इस सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये और बीते नवंबर महीने के दौरान इसकी कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
एक अक्टूबर 2024 को यह सिलेंडर 1740 रुपये का मिल रहा था। लगातार 5 महीने की गई बढ़ोतरी के बाद छठे महीने इसमें राहत मिली है। IOCL के मुताबिक कोलकाता में अब इस सिलेंडर (commercial gas cylinder) की कीमत 1911.00 रुपये, मुबंई में 1756.00 रुपये और चेन्नई में 1966.00 रुपये हो गई है। पटना में भी इसकी कीमत घट कर 2057 रुपये की हो गई है।
Tag: #nextindiatimes #LPGcylinder #IndianOil