रुद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट खुलने का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है; लेकिन उनका ये इंतजार पूरा हुआ है। इस वर्ष 10 मई को केदारनाथ (Kedarnath Dham) के कपाट खुलेंगे। ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) उखीमठ में आज ये तिथि घोषित की गई। सुबह शुभ लगन मे 7 बजे कपाट खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
मंदिर समिति ने बताया कि पंचमुखी डोली 6 मई को श्री केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचेगी। कपाट खुलने की तिथि आज पचकदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष (Chairman) अजेंद्र अजय की मौजूदगी में आयोजित एक धार्मिक समारोह में तय की गई है।
बता दें केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। हिमालय की चोटी और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच भगवान शिव के इस मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Dham) भारत के उत्तराखण्ड (Uttarakhand) राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में हिमालय पर्वत की गोद में स्थित केदारनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है।
उन्होंने आगे बताया कि इस बार चारधाम (Chardham) में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 150 लोगों की मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी। टीम को हाई एल्टीट्यूड में काम करने का प्रशिक्षण (training) भी दिया जाएगा। डॉक्टरों की तैनाती 15-15 दिनों के लिए की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, इस बार रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में तैनात डॉक्टरों को चारधाम (Chardham) में तैनात नहीं किया जाएगा। इसकी बजाए कुमाऊं और अन्य जिलों से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ (Kedarnath Dham) के अस्पताल में उपकरण यात्रा से पहले उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके लिए शार्ट टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #KedarnathDham #Chardham