26 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की नई स्पेशल ट्रेन की घोषणा

नई दिल्ली। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान प्रयागराज (Prayagraj) के लिए देश के अलग-अलग जगहों से चलने वाली ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। वहीं रेलवे (Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों (special train) का संचालन भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से लगी आग, शॉर्ट सर्किट से दो टेंट जलकर खाक

रेलवे (Railways) ने नई दिल्ली से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक के लिए महाकुंभ (Mahakumbh) स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे श्रीगंगानगर से कोलकाता के बीच दो विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करने जा रही है। ये ट्रेनें धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया और प्रयागराज के रास्ते चलेंगी। इन विशेष रेलगाड़ियों का ठहराव प्रयागराज स्टेशन पर होने से कुंभ (Mahakumbh) जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

कुंभ मेले (Mahakumbh) के दौरान देश भर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। विशेष ट्रेनें श्रीगंगानगर-कोलकाता विशेष (04731): 19 व 26 फरवरी को और कोलकाता-श्रीगंगानगर विशेष (04732) 23 फरवरी और 2 मार्च को चलेंगी। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कोडरमा के यात्रियों के लिए भी प्रयागराज जाने के लिए ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित होंगी।

वापसी में 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल 16 फरवरी को टुंडला से 16 बजे खुलेगी और अगले दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #Mahakumbhspecialtrain

RELATED ARTICLE

close button