नई दिल्ली। सोने (Gold)-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी है। आज सोने-चांदी की कीमतों में (Gold and Silver Prices) गिरावट आई है। ऐसे में अगर आप सोने (Gold)-चांदी (Silver) की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं या सोने में निवेश (investing) करने का सोच रहे हैं तो आपके पास ये शानदार मौका है।
यह भी पढ़ें-सर्राफा बाजार में गिरावट, घट गए सोना-चांदी के दाम; जानें अपने शहर का रेट
आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी (Gold Become Cheaper) खरीद सकते हैं। सोने (Gold)-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी (Silver) किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Today Gold Rate) में गिरावट देखी जा रही है।

आज MCX पर सोना (Gold) 71980 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 263 अंक 0.36% की गिरावट के साथ 71859 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। अगर चांदी (Silver) की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 85373.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला। जिसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 1168 रुपये यानी 1.36% की भारी गिरावट के साथ 84490.00 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में सोने (Gold) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ। वहीं निवेशक सितंबर में संभावित ब्याज दर कटौती के बारे में अधिक स्पष्टता के लिए इस सप्ताह जारी होने वाली अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट (US inflation report) का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोने (Gold) की कीमतों में तेजी देखी गई थी लेकिन अब इसमें गिरावट आई है।
Tag: #nextindiatimes #Gold #SilverRate