29 C
Lucknow
Tuesday, October 29, 2024

धनतेरस से पहले गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए कितनी रह गई कीमत

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। धनतेरस (Dhanteras) और दीपावली पर सोने-चांदी (silver) की खरीदारी करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। धनतेरस (Dhanteras) से पहले सोने-चांदी (silver) की कीमत में अचानक गिरावट देखी गई है। सोमवार को सोने (Gold) की कीमत में 200 रुपये तक की गिरावट आई। अब 24 कैरेट सोने की कीमत 80,300 रुपये है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 195 तो निफ्टी 25400 के पार

जबकि 22 कैरेट सोने (Gold) का रेट 73,400 रुपये है। वहीं आसमान छूती चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। कुछ दिन पहले 1 लाख तक पहुंच चुकी चांदी अब 98 हजार तक गिर गई है। चमकीली धातु (silver) की कीमत आज 97,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। 24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत औसतन 80453 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 73763 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पिछले एक महीने में सोने (Gold) की कीमत में 2.75% की गिरावट आई है। आज देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज 24 कैरेट सोना 80,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 73,740 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। दिल्ली में 18 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 59,970 रुपये है। चेन्नई (Chennai) में सोने की कीमत 80,301 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, रविवार को सोने की कीमत 79611 रुपये थी। जबकि पिछले हफ्ते चेन्नई (Chennai) में सोने की कीमत 79671 रुपये थी।

इसी तरह मुंबई में सोने (Gold) की कीमत 80,307 रुपये है। जबकि रविवार को सोने का भाव 79617 रुपये था और पिछले हफ्ते सोने का भाव 79,677 रुपये था। लखनऊ (Lucknow) के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 80,430 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 73,740 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 80,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 73,640 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 80,430 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 73,740 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Gold #Dhanteras #silver

RELATED ARTICLE

close button