डेस्क। हर कोई चाहता है कि उनका घर सबसे खूबसूरत दिखे। इसी चाह में लोग घर में नेचुरल पौधे जैसी चीजों का इस्तेमाल कर घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह के पौधों (planting) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सर्दियों में अब आप एक खास पौधा अपनी बालकनी में लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-एक मुट्ठी सूरजमुखी के बीज दिल को रखेंगे सुपर हेल्थी, आज से ही कर दें शुरू
जैस्मिन:
सबसे पहले बात करते हैं विंटर जैस्मिन की। आप विंटर जैस्मिन का पौधा भी अपने घर की बालकनी में लगाकर बालकनी की शोभा बढ़ा सकते हैं। इस पौधे को नार्मल धुप की जरूरत होती है। ऐसे में यह सर्दियों में लगाने के लिए बेस्ट हो सकता है।

डहेलिया:
अपने घर की बालकनी को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं, तो अब आप डहेलिया का पौधा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आप भी इस पौधे को किसी नजदीकी नर्सरी से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन भी पर्चेस कर सकते हैं। यह बालकनी में लगाने के लिए बेस्ट हो सकता है।

क्रिसैंथेमम:
इसके अलावा आप अपनी बालकनी को खूबसूरत और सर्दियों में अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस खूबसूरत क्रिसैंथेमम पौधे को भी लगा सकते हैं। इस पौधे में आने वाले फूलों के अलग अलग कलर भी आपको मिल जाएंगे। इसके फूल लंबे समय तक ताजे और खिले हुए रहते हैं।

पैंजी:
आप अपनी बालकनी में पैंजी का पौधा भी लगा सकते हैं। ऐसे पौधे को भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं। यह पौधे कम धूप में भी हरा भरा रह सकता है, इसलिए आप इसे भी बालकनी में लगा सकती हैं। यह दो या तीन रंगों का मिश्रण वाला फूल है, जो सर्दियों में लगातार फूल देता रहता है।

Tag: #nextindiatimes #planting #winter #gardning




