डेस्क। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को हम मदर्स डे (Mother’s Day) मनाते हैं ताकि हम उसके प्यार के लिए आभार को व्यक्त कर सकें, जिन्होंने हमारे लिए सब कुछ दिया। लेकिन मदर्स डे (Mother’s Day) पर लोग इसी उलझन में रहते हैं कि मां को क्या गिफ्ट करें, जो उनके दिल को छू जाए और उन्हें स्पेशल (special) फील हो। अगर आप भी इसी उलझन में हैं कि क्या गिफ्ट (gift) करें तो हम इस मामले में आपकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें-मदर्स डे पर अपनी मां के साथ देखें ये इमोशनल फिल्में, स्पेशल बन जाएगा दिन
वॉलेट :
Mother’s Day पर मां को किसी अच्छे ब्रांड का वॉलेट गिफ्ट में दिया जा सकता है। रंग और डिजाइन आप अपनी मां के पसंद का ले सकते हैं। वॉलेट मां के बेहद काम आएगा और इसे वह रोजमर्रा के दिनों में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
बाथ सेट:
आजकल कई ब्रांड्स के बाथ सेट्स अच्छे दामों में ऑनलाइन (Online Gifts) मिल जाते हैं। इन सेट्स में शावर जैल, बॉडी ऑयल, मॉइश्चराइजर और बॉडी स्क्रब भी होता है। अपने बजट के अनुसार बाथ सेट लिया जा सकता है।
रूम फ्रेग्रेंस सेट:
कमरे को खुशबूदार बनाने के लिए आजकल सिर्फ रूम फ्रेशनर ही नहीं बल्कि इंसेस स्टिक्स, कैंडल्स, ऑयल्स और डिफ्यूजर वगैरह भी इस्तेमाल किए जाते हैं। इनके सेट्स ऑनलाइन मिल जाते हैं। मां की पसंद के अनुसार कोई अच्छा फ्रेग्रेंस चुनें।

किचन सेट:
अगर आपकी मां को कुकिंग पसंद है, तो Mother’s Day पर एक नया किचन अप्लायंस जैसे एयर फ्रायर, ब्लेंडर या नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
जूलरी:
अच्छी जूलरी ऑनलाइन भी खरीदी जा सकती है। आर्टिफिशियल जूलरी या कोई ब्रांडेड वॉच मां को दी जा सकती है। इयरिंग्स, बैंग्लस, पेंडेंट या कोई ट्रे़डिशनल जूलरी खरीद सकते हैं।
टेक गैजेट:
मां को गैजेट्स में इयरबड्स, स्मार्ट वॉच, हेयर ड्रायर, फोन चार्जर, पावर बैंक, इलेक्ट्रिक हैंड फैन, रेडियो, डिजिटल कैमरा या ब्लूटूथ स्पीकर भी दिया जा सकता है। इन चीजों से मां का अच्छा टाइमपास भी हो जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #MothersDay2025 #mothersdaygifts