टेक्नोलॉजी डेस्क। आजकल Ghibli के जरिए फोटो (photos) बनाने का ट्रेंड बहुत चल रहा है। आम लोगों से लेकर खास लोगों तक सभी Ghibli Trend के जरिए अपनी फोटो बना रहे हैं और सोशल मीडिया (social media) पर उन्हें पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही अपनी फोटो को अपने मित्रों के साथ साझा कर रहे हैं। इसी बीच लोगों में Ghibli के उच्चारण को लेकर बड़ा ही कन्फ्यूजन है, तो चलिए आपको बतातें हैं Ghibli का सही उच्चारण क्या है?
यह भी पढ़ें-फ्री में कैसे बनाएं खुद का Ghibli-Style इमेज, यहां जानें पूरा तरीका
बता दें कि Ghibli एक जापानी शब्द है। इसका सही उच्चारण जिबली है जबकि अंग्रेजी बोलने वाले देशों में Ghibli Trend को गिबली और घिबली बोला जाता है। जापानी भाषा में जी (G) शब्द के लिए ध्वनि जे (J) की तरह देती है। Ghibli आर्ट स्टाइल के फाउंडर हयाओ मियाज़ाकी (Hayao Miyazaki) हैं जो जापानी एनिमेटर और फिल्म निर्माता हैं।

एक अन्य जानकारी के अनुसार Ghibli नाम इटालियन शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है “सहारा रेगिस्तान की गर्म हवा”। मियाज़ाकी ने Ghibli आर्ट स्टाइल को एनिमेशन इंडस्ट्री को हवा देने के मकसद से शुरू किया था। उनकी ये कोशिश वाकई रंग लाई और Ghibli आर्ट स्टाइल पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गई। कहा जाता है कि मियाज़ाकी की Ghibli आर्ट का नाम द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली में डिज़ाइन किए गए एक एयरक्राफ्ट से प्रेरित है जो एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट था। इसका नाम था Caproni Ca.309 Ghibli।
ऐसे बनाएं Ghibli Art:
Ghibli Art को बनाने के कई टूल्स हैं। इसके लिए ChatGPT में साइन-अप करें। इसके खुलने के बाद नीचे आपको + का आइकन दिखेगा। उस पर क्लिक करके वो फोटो अपलोड करें जिसे आप Ghibli Art में बदलना चाहते हैं। इसके बाद इसे Ghibli में बदलने के लिए Text Message लिखें जैसे- Convert This Image in Ghibli Style। कुछ मिनट में आपको Ghibli Image मिल जाएगी। इसके बाद डाउनलोड करके आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #GhibliTrend #technology