34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, जानें क्या है नई कीमत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश भर में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। आज भी इनकी कीमतों को अपडेट किया गया है। देश भर में एक बार फिर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़त हुई है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी से जुड़ी 32 साल पुरानी याचिकाओं पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,797.50 रुपये का मिलेगा। आपको बता दें कि पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढ़त की गई थी। इस बढ़त के बाद रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मिठाई बेकर्स को बड़ा झटका लगा है।

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है। नवंबर में इनकी कीमत 1775.50 रुपये थी। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,908 रुपये है. पिछले महीने इनकी कीमत 1,885.50 रुपये थी। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,749 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1,728 रुपये थी। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,968.50 रुपये है जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,942 रुपये थी।

आपको बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 दिसंबर 2023 को भी इनकी कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था। इसका मतलब कि राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #gas #price #cylinder

RELATED ARTICLE