32 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

फिटनेस लवर्स के लिए आ गई Garmin की नई स्मार्टवॉच, फीचर्स हैं बेहद खास

टेक्नोलॉजी डेस्क। Garmin Venu X1 भारत में लॉन्च हो गया है। इसे कुछ महीनों पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। ये नई प्रीमियम स्मार्टवॉच 2-इंच के टचस्क्रीन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें ऑलवेज-ऑन मोड और बिल्ट-इन LED फ्लैशलाइट दी गई है। Garmin Venu X1 में 8mm का वॉच केस है जिसमें सैफायर लेंस लगा है।

यह भी पढ़ें-Oppo का नया टैबलेट लॉन्च, बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर है खासियत

इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV), ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्ट्रेस ट्रैकिंग और स्लीप एनालिसिस जैसे कई हेल्थ मॉनिटरिंग टूल शामिल हैं। Garmin का कहना है कि Venu X1 एक बार चार्ज करने पर स्मार्टवॉच मोड में 8 दिन तक चल सकता है। ये वियरेबल 100 से ज्यादा प्रीलोडेड स्पोर्ट्स ऐप्स को सपोर्ट करता है और यूजर्स को सीधे कलाई से कॉल करने और रिसीव करने की सुविधा देता है।

नए Garmin Venu X1 की कीमत भारत में 97,990 रुपये रखी गई है। ये ब्लैक और मॉस कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसे Garmin इंडिया की वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है। नए Garmin Venu X1 में 2-इंच (448×486 पिक्सल) का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ऑलवेज-ऑन मोड का ऑप्शन मौजूद है। जैसा बताया गया है, 8mm चेसिस में स्क्रैच-रेसिस्टेंट सैफायर लेंस लगा है।

इसमें टाइटेनियम केसबैक और नायलॉन बैंड है। इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन मौजूद हैं, जिससे यूजर्स पेयर्ड स्मार्टफोन के जरिए कलाई से ही कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी। यूजर्स वॉयस कमांड से भी वॉच के कई फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्टवॉच मोड में Garmin Venu X1 की बैटरी 8 दिन तक चलने का दावा किया गया है। GPS-ओनली मोड में ये 11 दिन तक और GNSS मोड में करीब 16 घंटे तक बैटरी लाइफ देती है।

Tag: #nextindiatimes #GarminVenuX1 #Technology

RELATED ARTICLE

close button