16 C
Lucknow
Saturday, November 15, 2025

Garmin की Dash Cam X सीरीज हुई लॉन्च, इन बेहतरीन फीचर्स से है लैस

टेक्नोलॉजी डेस्क। Garmin India ने देश में अपनी नई Dash Cam X series लॉन्च की है, जिसमें इन-कार एक्सेसरी लाइनअप में चार नए मॉडल शामिल किए गए हैं। इस रेंज में Dash Cam Mini 3, Dash Cam X110, Dash Cam X210 और टॉप-एंड Dash Cam X310 शामिल हैं। हर मॉडल को साफ ऑन-रोड फुटेज कैप्चर करने और ड्राइवर्स के लिए भरोसेमंद साथी बनने के लिए डिजाइन किया गया है और वीडियो क्वालिटी Full HD से 4K तक है।

यह भी पढ़ें-Garmin लाया दो धांसू स्मार्टवॉच, 15 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा ये सब…

Dash Cam Mini 3 इस लाइनअप का सबसे छोटा मॉडल है और स्क्रीन को छोड़कर कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर अपनाता है। ये 1080p HD में रिकॉर्ड करता है और 140-डिग्री का वाइड फील्ड ऑफ व्यू देता है, जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा कवर होता है। इसमें Garmin की Clarity polarizer लेंस और HDR optics का इस्तेमाल किया गया है, जो विंडशील्ड ग्लेयर को कम करता है और रात में भी वीडियो क्वालिटी को क्लियर रखता है।

Dash Cam X110 में 2.4-इंच LCD स्क्रीन मिलती है, जिससे यूज़र्स सीधे डिवाइस पर रिकॉर्डेड वीडियो देख सकते हैं। इसमें Parking Guard फीचर भी है जो अगर कोई पार्क किए गए वाहन को हिट करे या छेड़छाड़ करने की कोशिश करे तो ड्राइवर को अलर्ट करता है। अगला मॉडल Dash Cam X210 है, जो 1440p हाई-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और Vault क्लाउड स्टोरेज शामिल करता है। X210 में Parking Guard फीचर भी मौजूद है।

सभी Dash Cam X मॉडल्स में इन-बिल्ट GPS है जो हर ड्राइव के लिए स्पीड, टाइम और लोकेशन डिटेल्स ट्रैक करता है। इसमें G-sensor भी शामिल है। ड्राइवर्स ऑफलाइन वॉइस कमांड्स का इस्तेमाल करके क्लिप सेव कर सकते हैं या स्नैपशॉट ले सकते हैं वो भी बिना कैमरा छुए।

Tag: #nextindiatimes #GarminIndia #DashCamXseries

RELATED ARTICLE

close button