टेक्नोलॉजी डेस्क। अमेरिका में Garmin Fenix 8 Pro लॉन्च किया। LTE सपोर्ट के साथ ये स्मार्टवॉच खुद ही वॉयस कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज हैंडल कर सकती है, जिसके लिए फोन पेयर करने की जरूरत नहीं होगी। ये LiveTrack लोकेशन शेयरिंग और वेदर अपडेट भी सीधे LTE के जरिए देती है, यानी स्मार्टफोन से पूरी तरह इंडिपेंडेंट होकर।
यह भी पढ़ें-लॉन्च हुआ Nothing Headphone 1, Sony और JBL से होगी टक्कर
इसके अलावा, वॉच में Garmin की InReach सर्विस के जरिए ऑन-रिस्ट सैटेलाइट कम्युनिकेशन का भी सपोर्ट है, जिससे रिमोट एरिया में भी कनेक्टिविटी बनी रहती है। ये वॉच AMOLED और MicroLED डिस्प्ले वेरिएंट्स में ऑफर की गई है, जिसमें 4,500 nits तक ब्राइटनेस मिलती है। Garmin Fenix 8 Pro की शुरुआती कीमत $1,199.99 (करीब 1,05,800 रुपये) है, जो 47mm AMOLED वेरिएंट के लिए है।

वहीं 51mm MicroLED वर्जन की कीमत $1,999.99 (करीब 1,76,300 रुपये) है। ये स्मार्टवॉच मॉडल्स अमेरिका में कंपनी की वेबसाइट पर 8 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। स्मार्टवॉच में LTE और सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी गई है जिससे कम्युनिकेशन और भी आसान हो जाता है। सैटेलाइट सपोर्ट के जरिए यूजर्स Garmin Messenger से लोकेशन चेक-इन और टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं, जिन्हें दूसरे लोग ऐप या कम्पैटिबल Garmin वॉच पर रिसीव कर पाएंगे।
LTE के जरिए Garmin Fenix 8 Pro से Garmin Messenger कॉन्टैक्ट्स को वॉयस कॉल्स की जा सकती हैं और वॉयस मैसेजेज को दूसरी वॉच पर ट्रांसक्राइब भी किया जा सकता है। LTE, LiveTrack शेयरिंग, रियल-टाइम वेदर अपडेट्स और Garmin रिस्पॉन्स इमरजेंसी असिस्टेंस भी इनेबल करता है, जिससे ये कनेक्टिविटी और सेफ्टी दोनों के लिए भरोसेमंद टूल बन जाती है। इसमें एंडुरेंस स्कोर, हिल स्कोर, डेली सजेस्टेड वर्कआउट्स, प्रीलोडेड TopoActive मैप्स और डायनामिक राउंड-ट्रिप रूटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #GarminFenix8Pro #GarminMessenger