एटा। एटा में “एंटी नारकोटिक्स टास्क” फोर्स और एटा पुलिस (Etah police) ने टोल प्लाजा (toll plaza) के पास से सवा 5 करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा है। ये गांजा तस्कर गंजे की खेप उड़ीसा से अलीगढ़ ले जा रहे थे तभी ANTF टीम और पुलिस (police) को भनक लग गई जिसमें सवा 5 करोड़ के गांजे सहित दो शातिर गांजा तस्करों (smugglers) को मौके से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें-एटा महोत्सव में खुल गई व्यवस्थाओं की पोल, पुलिसकर्मी चलाते रहे फोन
एटा (Etah) एएसपी धंनजय सिंह कुशवाह और ANTF टीम आगरा जोनल हेड इरफान नासिर खान के नेतृत्व में ये सवा 5 करोड़ के गांजे की बरामदगी की बड़ी कार्रवाई की गई है। एटा (Etah) के थाना मलावन क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास मौके से एक केंटर में लदे 10 क्विंटल 50 किलो गांजा की अनुमानित अंतरार्ष्टीय कीमत (international value) 5 करोड़ 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
आपको बता दें ये शातिर गांजा तस्कर (smugglers) सिंडिकेट बनाकर आंध्रप्रदेश से वेस्ट यूपी और दिल्ली, अलीगढ़, आगरा, मथुरा क्षेत्र में ये मादक पदार्थ की सप्लाई करते थे। ये शातिर गांजा (smugglers) तस्कर कपड़े की गाठों के बीच में छुपाकर गांजे की बड़ी खेप केंटर ट्रक में ले जा रहे थे। ANTF टीम और एटा पुलिस द्वारा पकड़े गए इन गांजा तस्करों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
अंदेशा लगाया जा रहा है कि पर्दे के पीछे कुछ सफेदपोस लोग हो सकते है। गिरफ्तार किए गए दोनों गांजा तस्कर (smugglers) मोहित कुमार पुत्र वृंदावन जिला छतरपुर (मध्यप्रदेश) और दूसरा आरोपी हरेंद्र पुत्र भरत सिंह निवासी कनकपुर जनपद अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #smugglers #police #etah