एटा। यूपी के एटा (Etah) जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जैथरा पुलिस व सर्विलांश और स्वाट टीम (SWAT team) की संयुक्त कार्यवाही में तार चोरी करने वाले तार (wire) गैंग का भंडाफोड़ करते हुए बड़ा खुलासा किया है। जैथरा पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
यह भी पढ़ें-एटा में पत्नी ने पति के ऊपर फेंका खौलता पानी, बुरी तरह झुलसा शख्स
पुलिस ने शातिर बिजली तार (wire) चोर गैंग के कब्जे से लाखों की कीमत का साढ़े 6 किवंटल बिजली का तार और चोरी करने के उपकरण सहित 1 लाख 25,000 रुपए की नगदी व घटना में प्रयुक्त मैक्स पिकअप कार बरामद की है। दरअसल जसरथपुर थाना क्षेत्र और जैथरा थाना क्षेत्र में आर0डी0एस0एस0 योजना के अंतर्गत 11 हजार के0वी0 की विद्युत लाइन डाली जा रही थी।
तभी सिलसिलेवार तरीके से अज्ञात चोरों ने दो थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में विद्युत तार (wire) चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ये सभी आरोपी एक संगठित गिरोह के सदस्य है और आरोपी शिवकुमार कबाड़ का काम करता था। साथ ही कबाड़ के काम की आड़ में ये आरोपी शिवकुमार अमन, रोहित, जितेन्द्र व गौरव ये सब साथ मिलकर बिजली के तार (electric wires) चोरी भी चोरी करते है।

एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि एटा (Etah) पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साढ़े छः कुंतल सिल्वर का विद्युत तार जिसकी कीमत लाखों रुपए में है बरामद किया गया है। चोरी के प्रयुक्त मैक्स पिकअप कार बरामद की गई है। बदमाशों के पास से एक लाख पच्चीस हजार रूपये बिक्री किए हुए तार (wire) की रकम को बरामद किया गया है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #wire