30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

आज देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही गणेश चतुर्थी, जगह-जगह सजे पांडाल

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। आज गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का महापर्व है। आज देश भर के पंडालों और घरों में गणपति बप्पा (Lord Ganesha) की स्थापना की जाएगी। हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के पर्व का विशेष महत्व होता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि खास होती है क्योंकि गणेश पुराण के अनुसार भगवान गणपति (Lord Ganesha) का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, चित्रा नक्षत्र और मध्याह्र काल में हुआ था।

यह भी पढ़ें-अबू धाबी के हिंदू मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पहुंचे 65 हजार लोग

सनातन धर्म में भगवान गणेश (Lord Ganesha) की सबसे पहले पूजा की जाती है और हिंदू देवी-देवताओं में सबसे प्रसिद्ध और ज्यादा पूजे जाने वाले देवता हैं। देश भर में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi) का पर्व 10 दिनों तक चलेगा और अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणेश जी (Lord Ganesha) की मूर्ति को जल में विसर्जित करके विदाई दी जाएगी।

इसी क्रम में नवाबों के शहर लखनऊ (Lucknow) में भी गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi) की धूम मची हुई है। शहर में इस बार थीम पर आधारित गणपति पंडाल सजाए गए हैं। इसके मद्देनजर कल से शुरु हो रहे गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के लिए चौक स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क में उत्तर प्रदेश की संस्कृति की थीम पर पंडाल सजाया गया है। यहां सुबह नौ बजे से शाम 8.30 तक गजानन (Lord Ganesha) के दर्शन किए जा सकते हैं। झूलेलाल पार्क में मनौतियों के राजा का पंडाल विश्व शांति की थीम पर सजाया गया है। यहां आप कल सुबह दस बजे से लेकर रात 11 बजे तक दर्शन कर सकते हैं।

अलीगंज स्थित गुलाब वाटिका अपार्टमेंट में अलीगंज के राजा का (Ganesh Chaturthi) पंडाल सजाया गया है। यहां सुबह दस बजे से रात साढ़े दस तक गणपति के दर्शन किए जा सकेंगे। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे कानपुर (Kanpur) के कलाकार कुमार मुकेश द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। प्रसाद के रूप में लड्डू और फल परोसे जायेंगे। लाटूश रोड़ स्थित कटरा मकबूलगंज में श्री गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi), महाराष्ट्र समाज का गणपति पंडाल सजाया गया है। यहां दर्शन का समय दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #GaneshChaturthi #LordGanesha

RELATED ARTICLE

close button