24.8 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों का हुआ ऐलान, 942 जवानों को मिलेंगे पदक

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर पुलिस, अग्निशमन, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा (civil security) और सुधार सेवाओं के कुल 942 कर्मियों को विभिन्न श्रेणियों के वीरता और सेवा पदक (Gallantry Award) से सम्मानित किया गया है। इन पदकों में से 95 वीरता पदक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ मेला में फिर लगी आग, 2 गाड़ियां जलकर हुई खाक

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि पुरस्कार (Gallantry Award) पाने वालों में पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के कर्मी और सुधारात्मक सेवाओं में काम करने वाले कर्मी शामिल हैं। वीरता पुरस्कार विजेताओं में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में 28, पूर्वोत्तर में तीन और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

101 जवानों को विशिष्ट सेवा (PSM) के लिए राष्ट्रपति पदक सौंपे गए हैं। इनमें से 85 पुलिस कर्मियों को, पांच अग्निशमन सेवा कर्मियों को, सात नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड सेवा को और चार सुधारात्मक सेवा पुरस्कार दिए गए हैं। इसके अलावा जिन कर्मियों को 746 सराहनीय सेवा पदक (MSM) दिए गए, उनमें से 634 पुलिस सेवा, 37 अग्निशमन सेवा, 39 नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षक सेवा तथा 36 सुधारात्मक सेवा को दिए जाएंगे।

वीरता पदक (Gallantry Award) वीरता के दुर्लभ विशिष्ट कार्य तथा वीरता के विशिष्ट कार्य के लिए दिया जाता है, जिसमें जान और संपत्ति की रक्षा करना, अपराध को रोकना या अपराधियों को गिरफ्तार करना शामिल है। इसमें जोखिम का आकलन संबंधित अधिकारी के दायित्वों और कर्तव्यों के अनुसार किया जाता है। विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (PSM) पाने वाले जवानों को 6000 रुपये प्रति माह दिया जाता है। वीरता पदक (जीएम) पाने वाले जवानों को 6000 रुपये प्रति माह दिया जाता है।

Tag: #nextindiatimes #GallantryAward #RepublicDay

RELATED ARTICLE

close button