30.3 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

इजराइल पर हमले को लेकर भड़के G7 देश, बुलाई गई आपात बैठक

डेस्क। ईरान के इजरायल पर हमले (Israel Iran War) के बाद दोनों देशों में विवाद गहराता जा रहा है। ईरान (Iran) की तरफ से इजराइल (Israel) पर किए गए हमलों के बाद दुनिया भर से इसे लेकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसाी क्रम में G7 देशों के नेताओं ने इजराइल (Israel) के खिलाफ ईरान के हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार पर ईरान-इजरायल युद्ध का दिखा असर, औंधे मुंह लुढ़का बाजार

G7 देशों के नेताओं ने रहा है कि ईरान (Iran) के इस कदम से क्षेत्र में तनाव बढ़ने का खतरा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी ईरान (Iran) के हमलों के बाद एक आपातकालीन बैठक बुलाने का फैसला किया है ताकि इस मामले पर चर्चा की जा सके। उधर इजरायल (Israel) भी अब एक्शन मोड में आ गया है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ईरान के हमले का बदला लेने की कसम खाई है।

इजरायल (Israel Iran War) ने कहा कि वो जवाबी कार्रवाई करने और ईरान से कीमत वसूलने के लिए उचित समय और तरीका चुनेगा। उधर, ईरान ने अमेरिका को भी चेताया है कि वो इस विवाद से दूर रहे नहीं तो अंजाम सही नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) का भी इस विवाद पर बयान आया है। गुटेरेस ने अपने सदस्यों से ईरान के खिलाफ प्रतिशोध के साथ तनाव को और न बढ़ाने का आह्वान किया।

बता दें कि ईरान ने इजराइल (Israel Iran War) पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं। ईरान ने कहा कि उसने यह हमला सीरिया में उसके वाणिज्य दूतावास पर एक अप्रैल हुए हमले के जवाब में किया। इजराइली (Israel) सेना ने रविवार को कहा कि शनिवार देर रात ईरान ने हमला किया और उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल समेत क्रूज मिसाइल दागी गईं। एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं जिनमें से 99 प्रतिशत को हवा में ही नष्ट कर दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #IsraelIranWar #Iran

RELATED ARTICLE

close button