29 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

आइसक्रीम में कटी उंगली मामले में FSSAI का एक्शन, कपंनी का लाइसेंस रद्द

मुंबई। मुंबई के मलाड (Malad) इलाके में हाल ही में घटित एक चौंकाने वाली घटना के बाद फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने कड़ा कदम उठाया है। दरअसल एक व्यक्ति ने ऑनलाइन आइसक्रीम (ice cream) ऑर्डर किया था और उसे आइसक्रीम (ice cream) कोन के अंदर इंसान की कटी हुई उंगली का टुकड़ा मिला।

यह भी पढ़ें-कटी उंगली के बाद अब आइसक्रीम में निकला कनखजूरा, कस्टमर ने की ये मांग

व्यक्ति अपने नजदीकी मलाड (Malad) पुलिस स्टेशन गया और इसकी जानकारी दी थी। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए FSSAI ने तत्काल कार्रवाई शुरू की है। FSSAI के सूत्रों के अनुसार संबंधित आइसक्रीम (ice cream) कंपनी का उत्पादन लाइसेंस अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय उपभोक्ता सुरक्षा और खाद्य मानकों (food standards) की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इसके साथ ही मुंबई (Mumbai) रीजनल टीम द्वारा घटना की गहन जांच की जा रही है। FSSAI ने संबंधित फूड बिजनेस ऑपरेटर (food business operator) से इस मामले में जवाब भी मांगा है। ऑपरेटर (operator) को घटना की पूरी जानकारी और इसके पीछे की वजह बताने के लिए कहा गया है। इस मामले में ऑपरेटर (food business operator) का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार मलाड (Malad) निवासी और पेशे से चिकित्सक 26 वर्षीय ब्रेंडन फेराओ के साथ यह वाकया हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,’फेराओ ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने ‘यम्मो कंपनी’ की बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम (ice cream) के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। जब वह दोपहर में खाना खाने के बाद आइसक्रीम खा रहे थे तो कोन में से एक मांस का टुकड़ा निकला,जिसमें नाखून भी था।’ फेराओ ने यह मुद्दा उठाते हुए आइसक्रीम (ice cream) कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Tag: #nextindiatimes #FSSAI #icecream #Mumbai

RELATED ARTICLE

close button