नई दिल्ली। ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) इस समय जेल में बंद है। इसी बीच अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़ने की खबर सामने आ रही है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव (election) लड़ेगा। इस बात की घोषणा अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने की है।
यह भी पढ़ें-बिहार में भाजपा नेता के बेटे की बेरहमी से हत्या, तेजाब से जलाया और फिर…
दरअसल खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की मां ने उसके लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) लड़ने को लेकर बडा बयान दिया है। बता दें कि चरमपंथी अमृतपाल इस समय असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। खबर है कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं था, लेकिन अब ‘हालत’ को देखते हुये उसे ऐसा करना पड़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि ‘अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था और अब वह खडूर साहिब लोकसभा से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहा है। यह चुनाव वह किसी पार्टी से नहीं लड़ेगा। अमृतपाल (Amritpal Singh) पंजाब के मुद्दों को अच्छी तरह से जानता है और यह चुनाव उन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा।’
मां बलविंदर ने कहा कि यह चुनाव वह किसी भी पार्टी के मंच पर नहीं लड़ेगा। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि अमृतपाल (Amritpal Singh) पंजाब के मुद्दों को अच्छी तरह से जानता है और ये चुनाव उन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाएगा। उधर अमृतपाल (Amritpal Singh) के पिता तरसेम सिंह ने गुरुवार को डिब्रूगढ़ जेल में अपने बेटे के साथ एक संक्षिप्त मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि यह फैसला हमारा नहीं बल्कि स्थानीय जनता का होना चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #AmritpalSingh #election