26.4 C
Lucknow
Monday, July 28, 2025

‘थॉर’ से ‘हल्क’ तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का पूरी दुनिया में है बोलबाला

एंटरटेनमेंट डेस्क। 25 जुलाई को रिलीज हुई ‘द फैंटास्टिक फोर’ ने पहले ही दिन 5.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ये साबित कर दिया कि भारतीय दर्शक अब भी सुपरहीरो फिल्मों को लेकर एक्साइटेड रहते हैं। इस नई फिल्म के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं Marvel Universe के वो किरदार, जिन्होंने दुनिया भर के साथ-साथ भारत में भी एक गहरी छाप छोड़ी है।

यह भी पढ़ें-मौत के बाद भी अरबों-खरबों कमा रहा है ये पॉप आइकन, नाम सुन लगेगा झटका

थॉर:

‘थॉर: लव एंड थंडर’ जैसी फिल्मों ने इस किरदार को बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक में लोकप्रिय बना दिया है। क्रिस हेम्सवर्थ का दमदार अभिनय, हथौड़ा थामे हर सीन में अलग एनर्जी लगती है। भारत में थॉर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्मों को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में डब किया जाता है।

हल्क:

मार्क रफैलो ने ‘हल्क’ के किरदार को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। जब भी हल्क (Marvel Universe) स्क्रीन पर आता है तो दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर होता है।

आयरन मैन:

Marvel Universe की बात हो और ‘आयरन मैन’ का जिक्र न हो, ऐसा मुमकिन नहीं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस किरदार को बखूबी निभाया। उन्होंने इस कैरेक्टर में इस कदर जान डाली कि वो दर्शकों के दिलों में बस गया।

स्पाइडर मैन:

‘स्पाइडर मैन’ शायद पहला सुपरहीरो है जिससे भारत के बच्चे परिचित हुए लेकिन आज के दौर में टॉम हॉलैंड वाले स्पाइडर मैन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

लोकी:

थॉर के भाई ‘लोकी’ को पहले एक खतरनाक खलनायक के रूप में देखा गया था, लेकिन धीरे-धीरे दर्शकों ने उसे एक दिलचस्प किरदार के रूप में अपनाया।

Tag: #nextindiatimes #MarvelUniverse #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button